Hindi Short Story “Sahanshilta se hi Jung Jiti ja Sakti Hai”, “सहनशीलता से ही जंग जीती जा सकती है” Hindi Laghu Katha for Class 9, Class 10 and Class 12.
सहनशीलता से ही जंग जीती जा सकती है
इसका अर्थ है किसी भी कार्य को करने के लिए सहनशीलता तथा समय की ज़रूरत होती है। इसलिए हमें कोई भी कार्य जल्दी-जल्दी में नहीं करना चाहिए। हर कार्य को क्रम अनुसार करना चाहिए। एक काम को कम समय में खत्म करने में की गई शीघ्रता के स्थान पर हमें उसको थोड़ा-थोड़ा करके समय के अंतराल पर खत्म करना चाहिए। शीघ्रता में किया गया कार्य घटिया तथा निकम्मा होता है। मानवीय दिमाग ने अनेक महान् कार्य किए हैं किन्तु इसकी कुछ कमियां भी हैं। यदि किसी व्यक्ति को विद्वान् बनना है तो उसे हर रोज पढना चाहिए। ऐसा नहीं है कि कुछ ही दिनों में रट्टा मार लिया जाए। एक पेड़ सभी फलों को एक ही समय में नहीं उगा सकता। यह काम धीरे-धीरे तथा लगातार होता है। सबसे पहले वह केवल एक छोटा-सा बीज होता है तथा धीरे-धीरे वह एक पौधा बनता है। फिर उसके पश्चात् एक पेड़ बन जाता है। पहले छोटे-छोटे फूल तथा उसके बाद यह फल प्रदान करता है। इससे यह पता चलता है कि धीरे-धीरे तथा मेहनत से किया गया कार्य लम्बा तथा गहरा प्रभाव छोड़ता है। यह फलदायी साबित होता है।