Home » Languages » Hindi (Sr. Secondary) » Hindi Short Story “Pyasa Kowa”, “प्यासा कौआ” Hindi Laghu Katha for Class 9, Class 10 and Class 12.
Hindi Short Story “Pyasa Kowa”, “प्यासा कौआ” Hindi Laghu Katha for Class 9, Class 10 and Class 12.
प्यासा कौआ
Pyasa Kowa
एक बार एक कौआ था। वह बहुत प्यासा था। वह पानी की खोज में इधर-उधर उड़ता रहा। परंतु उसे पानी कहीं भी नहीं मिला। अंत में वह एक बाग में पहुँचा।
वहाँ उसने पानी के एक जग देखा, परंतु उसमें पानी बहुत कम था। उसकी चोंच पानी तक नहीं पहुंच पा रही थी। उसने जग के समीप कुछ छोटे-छोटे पत्थर देखे, उसको एक विचार आया, उसने एक एक करके सारे पत्थर जग में डाल दिए, । धीरे धीरे पानी ऊपर चढ़ता गया, उसने पानी पीया और उड़ गया।