Hindi Letter “Hospital me Asuvidha ke sandharbh Chikitsah Vibhag ko Patra”, “चिकित्सालय में असुविधा के संदर्भ में चिकित्सा-विभाग को पत्र ”
चिकित्सालय में असुविधा के संदर्भ में चिकित्सा-विभाग को पत्र
परीक्षा भवन
दिनांक……
सेवा में,
सचिव महोदय,
स्वास्थ्य मंत्रालय,
ग्वालियर (मध्य प्रदेश),
विषय : चिकित्सालय में असुविधा के संदर्भ में
महोदय,
मैं आपका ध्यान ग्वालियर संभाग के मुरार क्षेत्र की ओर दिलाना चाहता हूँ। आपको यह जानकर हैरानी होगी कि सरकारी चिकित्सालय में ‘शल्य चिकित्सा’ विभाग में पाँच चिकित्सक कार्यरत हैं, परंतु पिछले चार महीने से विभाग में केवल एक ही चिकित्सक कार्य कर रहा है। इस विभाग से संबंधित प्रत्येक सप्ताह तीन-चार रोगी आते हैं। एक चिकित्सक इतने सारे रोगियों का इलाज नहीं कर पाता। तीन-चार दिन तक रोगी अपनी बारी की प्रतीक्षा करते हैं, अन्ततः निराश और विवश होकर ग्वालियर. शिवपुरी जैसे क्षेत्रों में चिकित्सा के लिए चले जाते हैं। आप से अनुरोध है कि चिकित्सालय में अन्य चिकित्सकों के अभाव में नए शिक्षक नियुक्त कराएँ ताकि रोगियों को यहाँ से दूर न जाना पड़े।
भवदीय,
अमर सिंह,
रेलवे कॉलोनी,
मुगर, ग्वालियर (मध्य प्रदेश)।