The Person I Dislike Most “मुझे सबसे बुरा लगने वाला आदमी” Complete Hindi Essay, Nibandh for Class 10, 12 and Graduation and other classes.
मुझे सबसे बुरा लगने वाला आदमी
हमें कुछ लोग अच्छे लगते हैं। हम किसी को एक बहुत पसंद करते हैं। इसी तरह वह आदमी जिसे मैं सबसे अधिक नापसंद करता हूँ, वह मेरा साथ वाला पड़ोसी है। वह श्रीलाल है। वह पैंतीस साल का अविवाहित व्यक्ति है। वह बहुत चतुर है इसलिए लोग आसानी से उस पर विश्वास कर लेते हैं। परन्तु वह एक बदमाश है। वह लोगों से कभी किसी तो कभी किसी बहाने से पैसा उधार लेता है। वह उसे कभी वापिस नहीं करता।
लोग पैसा वापिस लेने के लिए उसके विषय में पूछते हैं। जब भी वे उसे तंग करते हैं तो वह उन्हें गलियाँ देता है। वह हमेशा झगड़ता रहता है। वह संगीत प्रेमी है। वह अपना रेडियो या कैसेट रिर्कोडिंग लगा लेता है। वह अपने पड़ोसियों को जो परेशानी देता है उस की परवाह नहीं करता। वह मेरे और पड़ोस की दूसरे विद्यार्थियों के काम में काफी विघ्न डालता रहता है। परीक्षा के दिनों में हम अपनी पढ़ाई अच्छी तरह नहीं कर सकते। बूढ़े और बीमार लोग नींद नहीं आने की शिकायत करते हैं। पर वह उन की प्रार्थना को नहीं सुनता।
वह अपना कूड़ा हमारे घर के बाहर फेंक देता है। हमने उससे कई बार प्रार्थना की पर कोई असर नहीं हुआ। वह बिल्कुल ध्यान रखने वाला नहीं है। वह एक झूठा आदमी है। वह छोटे-2 बहानों से झगड़ा शुरु कर देता है। लोग उससे बात करना पसंद नहीं करते।
हमारे इलाके में कोई भी उसे पसंद नहीं करता। कुछ पड़ोसियों ने अपने घर बेच दिए और इस गुंडे से काफी दूर रहना शुरु कर दिया।
मेरे माता-पिता भी कहीं और घर देख रहे हैं ताकि श्रीलाल से छुटकारा मिल सके। ईश्वर उसे सद्बुद्धि प्रदान करें। परन्तु यह केवल आशा-भरा विचार है। वह आदमी सुधर नहीं सकता। मैं नहीं जानता कि कब हमें कहीं और घर मिलेगा और हम शान्ति और आराम से रह सकेंगे।