Home » Languages » Hindi (Sr. Secondary) » Sahityakar aur Rajnitigya, “साहित्यकार और राजनीतिज्ञ” Hindi motivational moral story of “Pandit Sohan Lal Dwivedi” for students of Class 8, 9, 10, 12.
Sahityakar aur Rajnitigya, “साहित्यकार और राजनीतिज्ञ” Hindi motivational moral story of “Pandit Sohan Lal Dwivedi” for students of Class 8, 9, 10, 12.
साहित्यकार और राजनीतिज्ञ
Sahityakar aur Rajnitigya
लखनऊ के एक सम्मेलन में सम्मेलन के संचालक तत्कालीन मुख्यमंत्री हेमवती नन्दन बहुगुणा को माला पहनाने लगे तो बहुगुणा जी ने कहा, “मित्र, यह माला पहले अध्यक्ष पंडित सोहन लाल द्विवेदी जी को पहनाई जाए”।
द्विवेदी जी ने तुरन्त माइक पर आकर कहा, “बहुगुणा जी, साहित्यकार को आगे न लाओ। राजनीति को ही पहल करने दो। साहित्यकार आगे आ गया तो राजनीति की खाट खड़ी कर देगा।