Previous Year 2019 Question Paper-B.Ed 1st year “Pedagogy of Computer Science” Paper 6-7, Option 3, Kurukshetra University.
Pedagogy of Computer Science
Paper 6 & 7 (Group I), Option (iii)
[Time: Three Hours] [Maximum Marks: 80
Note: Q. No. 1 is compulsory. Attempt remaining four more questions, selecting one question from each Unit. All questions carry equal marks.
प्रश्न संख्या 1 अनिवार्य है। प्रत्येक इकाई से एक प्रश्न चनते हए, शेष चार प्रश्न और कीजिए। सभी प्रश्नों के अंक समान
(Compulsory Question) (अनिवार्य प्रश्न)
1 Write short notes on the following:
(a) Meaning of Computer Science
(b) Computer Software
(c) Self-instructional material
(d) Comprehensive and continuous evaluation.
निम्नलिखित पर संक्षिप्त टिप्पणियाँ लिखिए :
(अ) कम्प्यूटर साइंस का अर्थ ।
(ब) कम्प्यूटर सॉफ्टवेयर ।
(स) आत्म-निर्देशात्मक सामग्री
(द) व्यापक तथा सतत् मूल्यांकन ।
Unit I (इकाई 1)
2 Explain scope of Computer Science. Discuss aims and objectives of computer science at higher secondary level.
कम्प्यूटर साइंस के क्षेत्र का वर्णन कीजिए। उच्च माध्यमिक स्तर पर कम्प्यूटर साइंस के लक्ष्यों तथा उद्देश्यों का वर्णन कीजिए।
3 What do you understand by Blooms taxonomy of educational objectives? Formulate specific objectives in behavioural terms based on Blooms taxonomy taking example of any topic of your choice.
ब्लूम का शैक्षणिक उद्देश्य की वर्गिकी से आप क्या समझते हैं ? अपनी पसंद के किसी प्रकरण का उदाहरण लेते हुए ब्लूम की वर्गिकी पर आधारित व्यवहारात्मक पदों में विशेष उद्देश्यों को फॉर्मूलेट कीजिए।
Unit II (इकाईII)
4 What do you understand by Pedagogical analysis? Discuss computer system keeping all points of pedagogical analysis in view.
शिक्षा शास्त्रीय (शैक्षणिक) विश्लेषण से आप क्या समझते हैं ? शिक्षा शास्त्रीय विश्लेषण के सभी बिन्दुओं को ध्यान में रखते हुए कम्प्यूटर प्रणाली का वर्णन कीजिए।
5 Define lesson plan and its significance. Prepare a lesson plan on MS-Office for higher secondary level students.
पाठ-योजना तथा इसके महत्त्व को परिभाषित कीजिए। उच्चतर माध्यमिक स्तर के छात्रों के लिए MS-Office पर पाठ-योजना तैयार कीजिए।
Unit III (इकाई III)
6 What do you understand by Computer Lab? Explain procedure of designing and managing Computer Lab at senior secondary level of education.
कम्प्यूटर लैब से आप क्या समझते हैं ? सीनियर सेकण्डरी स्तर पर शिक्षा की कम्प्यूटर लैब प्रबन्धन तथा डिजाइनिंग प्रक्रिया का वर्णन कीजिए।
7 Define Teaching Skill. Explain skill of stimulus variation with illustrations.
शिक्षण कौशल क्या है ? दृष्टांत देते हुए उत्तेजना भिन्नता के कौशल की व्याख्या कीजिए।
Unit IV (इकाई IV)
8 What are various teaching methods used for teaching computer science? Differentiate between mobile learning and online learning.
कम्प्यूटर साइंस शिक्षण के लिए प्रयुक्त विभिन्न शिक्षण विधियाँ क्या हैं ? मोबाइल अधिगम तथा ऑनलाइन अधिगम में अन्तर कीजिए।
9 Define Evaluation. Discuss its importance and types. Discuss characteristics of a good test in computer science.
मूल्यांकन की परिभाषा दीजिए। इसके महत्त्व तथा प्रकारों का वर्णन कीजिए। कम्प्यूटर साइंस में अच्छे परीक्षण की विशेषताओं का वर्णन कीजिए।