Home » Languages » Hindi (Sr. Secondary) » Paduka Puraan, “पादुका पुराण” Hindi motivational moral story of “Sarat Chandra” for students of Class 8, 9, 10, 12.
Paduka Puraan, “पादुका पुराण” Hindi motivational moral story of “Sarat Chandra” for students of Class 8, 9, 10, 12.
पादुका पुराण
Paduka Puraan
बंग्ला के प्रसिद्ध उपन्यासकार शरत चन्द्र किसी साहित्यिक समारोह में जा रहे थे। कहीं जूते चोरी न हो जायें, इस डर से उन्होंने द्वार पर आते ही अखबार में जूते लपेटकर बगल में दबा लिये। इस विषय की जानकारी किसी प्रकार रवीन्द्रनाथ ठाकुर को हो गई।
शरत् बाबू जैसे ही मंच पर आये कि रवि बाबू ने पूछा, “बगल में क्या दबा रखा है ?”
“एक बहुमूल्य वस्तु”, जबाव मिला
“क्या कोई पुस्तक?”
“जी हाँ, आप ठीक कहते हैं।”
शरत् बाबू कुछ समय तो चुप रहे फिर मुस्कराते हुए कहा, “पादुका पुराण”।