My Hobby “मेरा शौक” Complete Hindi Essay, Nibandh for Class 8, 9, 10, 12 and Graduation and other classes.
मेरा शौक
My Hobby
शौक वह कार्य होता है जो कोई अपने खाली समय में करता है। यह बदलाव और प्रसन्नता के लिए किया जाता है। वास्तव में समय बिताने का यह उपयोगी व्यवसाय है।
अलग लोगों के अलग शौक है। मैं एक विद्यार्थी हूँ। मैं हर समय पुस्तकें नहीं पढ़ सकता। स्कूल में छः घण्टे व्यतीत करने के बाद एक दम से पढ़ाई नहीं कर सकता। मैं अपने आप को दिमागी रूप से थका हुआ पाता हूँ। खाना खाने के बाद मैं एक या दो घण्टे बागवानी करता हूँ। मुझे बागवानी करके बहुत आनन्द आता है।
मेरे घर के सामने एक खाली प्लाट है। मैंने उसे ही छोटे से बगीचे में बदल दिया हैं। फूल मेरी आँखों को ताज़ा कर देते हैं। पहले वह जगह बिल्कुल अच्छी नहीं लगती थी। परन्तु मैंने प्लाट बगीचे बदलने के लिए बहुत परिश्रम किया। मेरा परिश्रम सफल हुआ। मैंने वहाँ कुछ सब्जियों और फलों के भी पेड़ लगाए।
अब जगह बहुत सन्दर और आकर्षक लगती है। मैंने बागवानी पर कुछ पुस्तकें भी पढ़ी हैं। इन पुस्तकों से मुझे पेड़ और पौधों के विषय में अच्छी जानकारी प्राप्त हुई। वे सभी जीवित प्राणियों के लिए अत्यावश्यक हैं।
जो कोई भी मेरे बगीचे में आता है मेरी तारीफ करता है। मुझे अपने शौक पर गर्व है। मैं हर रोज़ यहाँ काम करता हूँ। कई बार मेरे माता-पिता मेरी सहायता करते हैं। जब सुन्दर फूल खिलते हैं तो यह जगह और भी आकर्षक लगती है। नीम के पेड़ वातावरण को साफ रखते हैं। मैंने यहाँ कुछ तुलसी के पौधे भी लगा रखें हैं। उनकी आसपास का इलाका शुद्ध और ताज़ा रखने के अतिरिक्त चिकित्सक गुण भी हैं। मैंने यहाँ कई प्रकार के फूलों के पौधे भी लगा रखे हैं। वे इलाके को सुन्दर खुशबू से भरा रखते हैं।
मुझे पौधे बढ़ते देख कर प्रसन्नता होती है नए पत्ते नई कलियाँ और फिर नए फूल होते हैं। इन से मेरी इन्द्रियाँ प्रसन्न हो जाती है। और गर्वित हो जाती हैं। मेरा यह शौक लाभकारी भी है। बगीचे में उगी सब्जियों से माताजी को उनका कम खरीदना पड़ता है। जब भी कोई अतिथि आता है तो उन्हें सब्जियाँ लेने बाज़ार भागना नहीं पड़ता। यहाँ पर ताजी सब्जियाँ मिल जाती हैं। मेरे इस शौक से रसोई का खर्चा भी कम हो गया है।
इस शौक से मेरा शारीरिक व्यायाम भी हो जाता हैं और यह मुझे पढ़ाई की बोरियत से आराम देता है। मैं ताज़ा दिमाग से पढ़ता हूँ और सबसे महत्त्वपूर्ण है कि यह मुझे बुरी संगति से दूर रखता है। हर प्रकार से यह एक उपयोगी शौक है।