Home » Languages » Hindi (Sr. Secondary) » Isme hi hamara bhala hai, “इसमें ही हमारा भला है” Hindi motivational moral story of “Dayananda Saraswati” for students of Class 8, 9, 10, 12.
Isme hi hamara bhala hai, “इसमें ही हमारा भला है” Hindi motivational moral story of “Dayananda Saraswati” for students of Class 8, 9, 10, 12.
इसमें ही हमारा भला है
Isme hi hamara bhala hai
पूना में महर्षि दयानन्द सरस्वती जी के उपदेशों को सुनकर काफी लोग भक्त बन गये। स्वामी जी के बढ़ते प्रभाव को देखकर कुछ लोगों ने उनकी निन्दा शुरू कर दी। एक दिन भक्तों ने स्वामी जी से शिकायत की कि आपके विरोधी आप को गालियाँ देते हैं।
“अच्छा है मुझे गालियां देने से विरोधियों का पेट खाली हो जायेगा, फिर अच्छा ही कहेगें, सो इसमें भी हमारा भला है।” स्वामी जी ने कहा।