Home » Languages » Hindi (Sr. Secondary) » Hindi Letter “Vishya Parivartan hetu Pradhanacharya ko Prarthna Patra”, “विषय परिवर्तन हेतु प्रधानाचार्य को प्रार्थना-पत्र“ Hindi Letter for Class 10, Class 12 and Graduate Classes.
Hindi Letter “Vishya Parivartan hetu Pradhanacharya ko Prarthna Patra”, “विषय परिवर्तन हेतु प्रधानाचार्य को प्रार्थना-पत्र“ Hindi Letter for Class 10, Class 12 and Graduate Classes.
विषय परिवर्तन हेतु प्रधानाचार्य को प्रार्थना-पत्र।
Vishya Parivartan hetu Pradhanacharya ko Prarthna Patra
सेवा में,
प्रधानाचार्य, धर्म समाज विद्यालय,
अलीगढ़।
विषय – विषय परिवर्तन हेतु प्रार्थना-पत्र।
महोदय,
सादर निवेदन है कि मैं बारहवीं ‘क’ का विद्यार्थी हूँ। मैंने प्रार्थना-पत्र में हिन्दी, अंग्रेजी, गणित, विज्ञान और चित्रकला विषय लिए थे। लेकिन कुछ परिस्थितियों के कारण मैं अंग्रेज़ी के स्थान पर संस्कृत लेना चाहता हूँ। इसलिए आपसे प्रार्थना है कि मुझे संस्कृत भाषा दे दी जाए तथा मेरा सैक्शन बदल दिया जाए जिससे मेरी पढ़ाई सुचारु रूप से हो सके।
कृपया अनुमति प्रदान कर कृतार्थ करें।
सधन्यवाद।
आपका आज्ञाकारी शिष्य,
धर्मपाल गुप्त
कक्षा-बारहवीं ‘क‘।
अनुक्रमांक 31
दिनांक………………….