Hindi Letter “Virta Purshkaar se Samanit hone par Mitar ko Badhai Patra”, “वीरता पुरस्कार’ से सम्मानित होने पर मित्र को बधाई-पत्र” Hindi Letter for Class 10, Class 12 and Graduate Classes.
वीरता पुरस्कार‘ से सम्मानित होने पर अपने मित्र को बधाई-पत्र
Virta Purshkaar se Samanit hone par Mitar ko Badhai Patra
7/8, अमर कॉलोनी,
गाज़ियाबाद (उ० प्र०)
दिनांक……………………..
प्रिय मित्र साकेत,
नमस्ते।
आज का समाचार-पत्र पढ़कर मेरा हृदय प्रसन्नता से गद्गद् हो गया कि तुम्हें राष्ट्रपति द्वारा ‘वीरता पुरस्कार’ से सम्मानित किया गया है। में। तुम्हें इस पुरस्कार प्राप्ति के लिए हार्दिक बधाई देता हूँ।
तुमने यह पुरस्कार पाकर अपने विद्यालय का नाम रोशन कर दिया। साथ ही तुमने अपने परिवार का गौरव भी बढ़ाया है। इससे मुझे तुम पर। गर्व हो रहा है कि मैं तुम्हारा मित्र हूँ। . मित्र! तुमने जिस बहादुरी से नदी में डूबते हए अपने सभी साथिया की जान बचाई, वह अदम्य वीरता का परिचायक है।
मैं आशा करता हूँ कि तुम भविष्य में भी इसी प्रकार महान कार्य करते रहोगे।
एक बार पुनः बधाई।
तुम्हारा मित्र,
श्रीनिवास