Hindi Letter “Vidyalaya ke liye mangvaye gaye furniture sankhya me kam hone par principal ka Jail prabandhk ko patra ”, “विद्यालय के लिए मँगवाए फर्निचर आपूर्ति मे गलत होने पर प्रधानाचार्य का जैल प्रबंधक को पत्र”
विद्यालय के लिए मँगवाए फर्निचर आपूर्ति मे गलत होने पर प्रधानाचार्य का जैल प्रबंधक को पत्र
परीक्षा भवन
दिनांक..
सेवा में,
प्रबंधक
काष्ठागार,
आमेर सरणि,
राजस्थान,
महोदय,
मैं पश्चिम विहार के सर्वोदय सरकारी विद्यालय का प्राचार्य हूँ। पिछले माह आप से विद्यालय के लिए फर्नीचर की माँग की गई थी। फर्नीचर भेजते हुए आपने संविदा में उल्लिखित समझौते के अनुसार आपूर्ति नहीं की। आपके द्वारा समझौते के जिन बिंदुओं का उल्लंघन किया गया है। उनका उल्लेख किया जा रहा है-
(1) फर्नीचर गिनती में कम होना।
(2) फर्नीचर टूटी-फूटी अवस्था में होना।
(3) जिस प्रकार के फर्नीचर की मांग की गई थी उस प्रकार का फर्नीचर न होना।
आशा करता हूँ, आप फर्नीचर में विद्यमान त्रुटियों पर ध्यान देंगे और शीघ्र अतिशीघ्र सही और सही गिनती में फर्नीचर भेजेंगे। ऐसा न किया गया तो आपके विरूद्ध कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
प्राचार्य,
सर्वोदय विद्यालय,
दिल्ली।