Home » Languages » Hindi (Sr. Secondary) » Hindi Letter “Videsh Yatra par jane wale Mitra ko Shubhkamna patra”, “विदेश यात्रा पर जाने वाले मित्र को शुभकामना पत्र” for Class 9, 10 and 12 Students.
Hindi Letter “Videsh Yatra par jane wale Mitra ko Shubhkamna patra”, “विदेश यात्रा पर जाने वाले मित्र को शुभकामना पत्र” for Class 9, 10 and 12 Students.
विदेश यात्रा पर जाने वाले मित्र को शुभकामना
पत्र गुप्ता सदन ई-45,
ईस्ट कैलाश
नई दिल्ली-110028
दिनांक : 14 अप्रैल, 20….
प्रिय मित्र क्षितिज सस्नेह नमस्कार।
मुझे दीपांशु से यह जानकर अत्यंत प्रसन्नता हुई कि तुम 30 अप्रैल को अपने पिताजी के साथ कनाडा की विदेश-यात्रा पर जा रहे हो। तुम सदैव विदेश यात्रा का स्वप्न देखा करते थे, जिसके पूरा होने का अब समय आ गया है। पत्र द्वारा सूचित करना कि तुमने वहाँ किन-किन स्थानों को देखा और वहाँ के परिदृश्य तथा जलवायु कैसी लगी।
मेरी ईश्वर से प्रार्थना है कि तुम्हारी विदेश यात्रा मंगलमय एवं सफल हो। वहाँ जाकर पत्र लिखना मत भूलना। एक बार पुनः हार्दिक शुभकामनाएँ।
तुम्हारा अभिन्न मित्र
दीपक