Hindi Letter “ Sports facilities ke liye School Principal ko Patra ”, “प्रधानाचार्य को खेल सम्बन्धी कठिनाईयों के लिए पत्र “ Hindi Letter for Class 10, Class 12 and Graduate Classes.
अपने स्कूल के प्रधानाचार्य को पत्र लिखकर खेल सम्बन्धी कठिनाइयाँ सूचित कीजिए और उन्हें दूर करने की प्रार्थना कीजिए।
सेवा में,
प्रधानाचार्य महोदय,
रामजस स्कूल नं. 2,
दरयागंज, दिल्ली।
मान्यवर महोदय,
सविनय निवेदन है कि हमारा विद्यालय दिल्ली के सर्वश्रेष्ठ विद्यालयों में गिना जाता है। शिक्षा के क्षेत्र में प्रसिद्ध होते हुए भी खेलों में हमारे विद्यालय की गिनती अच्छे विद्यालयों। में नहीं की जाती। मैं विद्यालय का खेल-कूद कप्तान होने के फलस्वरूप आपका ध्यान । इस ओर आकर्षित करना चाहता हूँ।
हमारे विद्यालय का क्रीडा-क्षेत्र समतल नहीं है। वहीं गन्दगी रहती है। विद्यालय में । खेल-कद का सामान भी कम है। विद्यालय का समय समाप्त होने के बाद छात्रों को खेल-कट। में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया जाना चाहिए तथा विभिन्न खेलों को प्रशिक्षक । को प्रशिक्षण देना चाहिए। यदि आपकी ओर से विद्यार्थियों को प्रोत्साहित किया गया, तो मझे विश्वास है कि विद्यार्थी खेल-कूद में भाग लेंगे और हमारे विद्यालय का नाम अवश्य रोशन होगा।
धन्यवाद।
आपका आज्ञाकारी
कमल कान्त
(क्रीडा-कप्तान)
दिनांक : 7 मार्च, 1999
nice