Home » Languages » Hindi (Sr. Secondary) » Hindi Letter “Shiksha me Safal hone par mitra ko badhai Patra ”, “शिक्षा में सफल होने पर मित्र को पत्र लिखना “ Hindi Letter for Class 10, Class 12 and Graduate Classes.
Hindi Letter “Shiksha me Safal hone par mitra ko badhai Patra ”, “शिक्षा में सफल होने पर मित्र को पत्र लिखना “ Hindi Letter for Class 10, Class 12 and Graduate Classes.
शिक्षा में सफल होने पर मित्र को पत्र लिखना
Shiksha me Safal hone par mitra ko badhai Patra
118, जगन्नाथपुरी,
उड़ीसा।
दिनांक ….
प्रिय मित्र हरदेव,
नमस्ते,
बधाई हो मित्र। यह जानकर अति प्रसन्नता हुई कि तुम दसवीं की परीक्षा में उत्तीर्ण हो गए। मैंने इंटरनेट पर देखा है-तुम अपने विद्यालय में सबसे अव्वल हो। मैं तुमसे दूर यहाँ दिल्ली में हूँ, वरना तुम्हें अभी अपने गले से लगा लेता।
मित्र, मैं शीघ्र ही उड़ीसा आऊँगा। बहुत दिन हो गए, मैं तुमसे मिला नहीं। तुमसे मिलने को बहुत मन कर रहा है। मेरा मन कर रहा है-मैं अभी उड़कर तुम्हारे पास आ जाऊँ। मित्र, तुम ऐसे ही मन लगाकर पढ़ो। मुझे पूर्ण विश्वास है कि एक दिन तुम अवश्य बड़े आदमी बनोगे। मेरी शुभकामनाएँ तुम्हारे साथ हैं।
शेष कुशल।
तुम्हारा मित्र,
जयदेव