Home » 10th Class » Hindi Letter on “Shaheed ki Patni ki Madad ke liye Raksha Mantralaya ko patra”, “शहीद की पत्नी की मदद के लिए रक्षामंत्रालय को पत्र”
Hindi Letter on “Shaheed ki Patni ki Madad ke liye Raksha Mantralaya ko patra”, “शहीद की पत्नी की मदद के लिए रक्षामंत्रालय को पत्र”
शहीद की पत्नी की मदद के लिए रक्षामंत्रालय को पत्र
परीक्षा भवन
दिनांक…..
सेवा में,
रक्षा मंत्री
रक्षामंत्रालय
नई दिल्ली
विषय : शहीद की पत्नी की मदद के लिए
नम्र निवेदन है, मेरे पड़ोसी सूबेदार हरदेव सिंह सीमा सुरक्षा-दल में श्रीनगर सीमा पर तैनात थे। 5 जनवरी 2008 में दुश्मनों के बत खटट करते हुए शहीद हो गए थे। उस समय मंत्रालय ने उनकी विधवा को सरकारी नौकरी, सरकारी मकान व पाँच लाख पए नकद देने का आश्वासन दिया था। पर आज तक उन्हें कुछ भी मदद नहीं मिल पाई है। शहीद पत्नी किसी तरह दूसरों के चल्हा-पोचा कर अपना गुजारा चला रही है। आपसे निवेदन है कि उन्हें तत्काल घोषित मदद कराई जाए। मैं आभारी रहूँगा।
भवदीय
केशव