Hindi Letter “Scooter Chori ho jane ke baad Pradhanacharya ko Prarthna Patra”, “स्कूटर चोरी हो जाने के बाद प्रधानाध्यापक को शिकायत-पत्र“ Hindi Letter for Class 10, Class 12 and Graduate Classes.
स्कूल से स्कूटर चोरी हो जाने के बाद प्रधानाध्यापक को शिकायत-पत्र
School se Scooter Chori ho jane ke baad Pradhanacharya ko Prarthna Patra
सेवा में,
प्रधानाध्यापक,
दीपचंद पब्लिक स्कूल,
पीतमपुरा, दिल्ली।
विषय – स्कूटर चोरी होने पर शिकायत-पत्र।
महोदय,
निवेदन यह है कि मैं कक्षा नौवीं का छात्र हूँ। मेरा घर दूर है इसलिए। मैं प्रतिदिन अपने स्कूटर से विद्यालय आता हूँ। मुझे मेरा बड़ा भाई विद्यालय। छोड़कर जाता है। कल जब स्कूटर स्कूल में स्टैण्ड पर खड़ा करके मरा। बड़ा भाई मेरी कक्षा-अध्यापक से मिलने गया, तो वापस लौटने पर उन्हें स्टैण्ड पर अपना स्कूटर नहीं मिला।
आपसे विनम्र प्रार्थना है कि यदि स्कूटर खोजने में आप मेरी मदद हो तो आपकी बहुत कृपा होगी। हम मध्यम वर्ग से हैं, इस क्षति को न करना मुश्किल होगा। यदि आपके सहयोग से हमारा स्कटर मिल जाएगा, तो बहुत अच्छा होगा।
आशा है, आप मेरा स्कूटर खोजने में अवश्य सहयोग करेंगे।
सधन्यवाद।
आपका आज्ञाकारी शिष्य,
शिवेन्द्र यादव
कक्षा-नौवीं।
दिनांक……………………….
Happy