Hindi Letter “School me swimming Pool nirmaan hetu Pradhanacharya ko Prarthna Patra”, “स्कूल में स्विमिंग पूल निर्माण हेतु प्रधानाचार्य को प्रार्थना-पत्र “ Hindi Letter for Class 10, Class 12 and Graduate Classes.
स्कूल में तरणताल (स्विमिंग पूल) के निर्माण हेतु प्रधानाचार्य को प्रार्थना-पत्र
School me swimming Pool nirmaan hetu Pradhanacharya ko Prarthna Patra
सेवा में,
प्रधानाचार्य,
विवेकानंद विद्यालय,
साहिबाबाद, (उ० प्र०)।
विषय – स्कूल मे तरणताल के निर्माण हेतु प्रार्थना-पत्र।
महोदय,
निवेदन यह है कि में दसवीं कक्षा की छात्रा हूँ। हमारे स्कूल में सभी प्रकार की सुविधाएँ हैं, बस तरणताल नहीं है। मुझे और मेरे जैसे अन्य वार्थी भी तैरना सीखना चाहते हैं और तैराकी स्पर्धा में भाग लेकर स्कूल का नाम ऊँचा करना चाहते हैं।
आपसे विनम्र निवेदन है कि आप तरणताल का निर्माण करके हमें अनगहीत करें। साथ ही एक कोच की भी व्यवस्था कर देंगे तो हम शीघ्र ही अन्य खेलों की तरह तैराकी में भी रिकॉर्ड बनाकर अपने विद्यालय को शीर्ष स्थान पर पहुँचा देंगे-ऐसा मेरा आत्मविश्वास है।
सधन्यवाद।
आपकी आज्ञाकारिणी शिष्या,
सुमन कौशिक
कक्षा-10 ‘ख‘
दिनांक……………………