Hindi Letter “School me pratidin Bijali Gul hone par Pradhanacharya ko Shikayat Patra”, “स्कूल में प्रतिदिन बिजली गुल होने पर प्रधानाचार्या को शिकायत-पत्र“ Hindi Letter for Class 10, Class 12 and Graduate Classes.
स्कूल में प्रतिदिन बिजली गुल हो जाने पर प्रधानाचार्या को शिकायत-पत्र
School me pratidin Bijali Gul hone par Pradhanacharya ko Shikayat Patra
सेवा में,
प्रधानाचार्या,
श्री दिगंबर जैन हॉयर सैकेण्डरी स्कूल,
आगरा।
विषय – स्कूल में प्रतिदिन बिजली गुल होने के संबंध में शिकायत-पत्र
महोदया,
निवेदन यह है कि इन दिनों गर्मियों का मौसम है। इस गर्मी के मौसम। में सुबह 8 बजे से 10 बजे तक प्रतिदिन बिजली गल हो जाती है जिसस। सभी छात्र पसीने में तर-बतर हो जाते हैं जिससे हमारी पढ़ाई में असुविधा होती है।
आपसे विनम्र प्रार्थना है कि बिजली की अन्य वैकल्पिक व्यवस्था करने की कृपा करें जिससे हमारी बिजली के कारण पढने में होने वाली असुविधा दूर हो सके।
इस कृपा के लिए हम आपके आभारी रहेंगे।
धन्यवाद सहित।
आपका आज्ञाकारी शिष्य,
जयदेव कक्षा-नौवीं ‘क‘।
दिनांक ……