Home » Languages » Hindi (Sr. Secondary) » Hindi Letter “School me Bag Choot jane par Kaksha Adhyapak ko Prarthna Patra”, “स्कूल में बैग छूट जाने पर कक्षा-अध्यापक को प्रार्थना-पत्र“ Hindi Letter for Class 10, Class 12 and Graduate Classes.
Hindi Letter “School me Bag Choot jane par Kaksha Adhyapak ko Prarthna Patra”, “स्कूल में बैग छूट जाने पर कक्षा-अध्यापक को प्रार्थना-पत्र“ Hindi Letter for Class 10, Class 12 and Graduate Classes.
स्कूल में बैग (बस्ता) छूट जाने पर कक्षा-अध्यापक को प्रार्थना-पत्र
School me Bag Choot jane par Kaksha Adhyapak ko Prarthna Patra
सेवा में,
कक्षा-अध्यापक,
सरस्वती शिशु मंदिर जूनियर हाईस्कूल,
आगरा।
विषय – स्कूल में बस्ता भूल जाने के संबंध में।
महोदय,
निवेदन यह है कि कल क्रिकेट का मैच खेलने के बाद मैं अपना स्कूल का बैग अपनी कक्षा में ही रखा भूल गई। उसमें मेरी सभी पाठ्य-पुस्तकें एवं कॉपियाँ हैं। यह भूल मुझसे पहली बार हुई है। आप प्रार्थना है कि मेरी इस भूल को क्षमा करते हुए मेरा बस्ता ढूँढ़ने में मेरी मदद करें।
मुझे पूर्ण विश्वास है कि चपरासी ने मेरी कक्षा के दरवाजे पर ताला लगाने से पहले मेरा बस्ता अवश्य संभालकर रख दिया होगा।
सधन्यवाद।
आपकी आज्ञाकारी शिष्या,
सरगम शर्मा
कक्षा-सातवीं।
दिनांक………………………….