Hindi Letter on “School ke Samne Sthit park ki safai aur dekhbhal ke sambandh me patra”, “विद्यालय के सामने स्थित पार्क की सफाई और देखभाल के संबंध में पत्र “
विद्यालय के सामने स्थित पार्क की सफाई और देखभाल के संबंध में पत्र ” ।
परीक्षा भवन
दिनांक…….
सेवा मे,
मुख्य कार्यकारी अधिकारी
नगर निगम दिल्ली।
विषय– विद्यालय के समक्ष बहाल पार्क के संबंध में
महोदय!
मैं आपका ध्यान आजादपुर स्थित सीनियर सेकण्डरी स्कूल के सामने बने एक पार्क की ओर खींचना चाहता है। इस पार्क को बने करीब तीन साल बीत चुक है, पर आज तक इस की बावडरों तक नहीं बन पाई है। यहाँ दिनभर कीचड़ रहती है। लोग इसमें कूड़ा डालते हैं। मल-मूत्र की यह जगह बना ली गई है। सामने सह शिक्षा विद्यालय है और पार्क का इतना बुरा हाल है। इस संबंध में संबंधित अधिकारियों का कई बार ध्यान आकर्षित किया गया है पर कोई सुनवाई नहीं हुई है। आप इस पार्क की देखभाल में स्वयं रुचि लें। अगर ऐसा हुआ तो वह इस क्षत्र का अच्छा पार्क बन सकता है। इससे विद्यार्थियों को भी लाभ पहुंचेगा और नागरिकों को भी।
भवदीय
गुलाबचंद
अध्यक्ष
छात्र परिषद्