Hindi Letter “Sarvjanik Sthano par Dhumrapan pratibandh par patra”, “सार्वजनिक स्थानों पर धूम्रपान प्रतिबंध पर पत्र”
सार्वजनिक स्थानों पर धूम्रपान प्रतिबंध पर पत्र
परीक्षा भवन
दिनांक…
सेवा में,
राज्य पर्यावरण मंत्री
हरियाणा।
विषय : सार्वजनिक स्थानों पर धूम्रपान प्रतिबंध के विषय में
महोदय !
मैं आपको इस पत्र से सूचित करना चाहता हूँ कि हरियाणा देश का पहला राज्य है जिसने सार्वजनिक स्थानों पर धूम्रपान निषेध कानून लागू किया है, किंतु प्रदेश में इस कानून का लोग कम ही पालन करते हैं। बाजारों में, बस-रेलवे स्टेशनों पर, स्कूल-कॉलेजों के परिसर में और अस्पतालों आदि सार्वजनिक स्थलों पर लोग खुले आम इस कानून का उल्लंघन कर रहे हैं। दु:खद यह है कि अशिक्षित तो छोड़िए शिक्षित वर्ग भी इस निषेध की अनदेखी कर रहे हैं। जब पुलिस कर्मचारी तक इस नियम का पालन नहीं करते तब कौन करेगा? आपसे आग्रह है कि इस सम्बन्ध में उचित कार्रवाई का आदेश दें ताकि इस प्रवृत्ति पर तत्काल रोक लगाई जा सके।
धन्यवाद,
भवदीय,
मनोरंजन गौड़,
कैथल (हरियाणा)।
Thanks for your letter your letter is use fully this letter is very use full thanks love you your team