Hindi Letter “Samay ke Sadupyog par bal dete hue Chote Bhai ko Patra ”, “समय के सदुपयोग पर बल देते हुए छोटे भाई को पत्र “Hindi Letter for Class 10, Class 12 and Graduate Classes.
समय के सदुपयोग पर बल देते हुए छोटे भाई को पत्र
Samay ke Sadupyog par bal dete hue Chote Bhai ko Patra
परीक्षा भवन,
माल रोड, नई दिल्ली।
दिनांक………………………..
प्रिय भाई आकाश,
शुभ-आशीर्वाद!
कल पिताजी का पत्र प्राप्त हुआ। यह पढ़कर बहुत दुख हुआ कि इस वर्ष परीक्षा में तुम्हें कम अंक प्राप्त हए हैं। मझे पता चला है कि तुमने पढ़ाई नहीं की और अपना सारा समय आवारागर्दी में बिताया है। इसका यह परिणाम निकला है।
मेरे प्यारे भाई! जीवन में परिश्रम का बहत महत्व है। परिश्रम का अभाव में कोई भी व्यक्ति सफलता प्राप्त नहीं कर सकता, क्योंकि परिश्रम ही सफलता की कुंजी है। परिश्रमी व्यक्ति ही सदैव अपने लक्ष्य को प्राप्त है। इसके अतिरिक्त समय के सदुपयोग को समझो, क्योंकि समय प्रयोग में ही जीवन की सार्थकता है। और समय का सदुपयोग करके परीक्षा में अव्वल आ सकते हो। मुझे आशा है, मेरी बात तुम्हारी समझ में आ गई होगी।
शर्मा जी को हमारी ओर से सादर प्रणाम कहना।
तुम्हारा बड़ा भाई,
अशोक कुमार
I love this letter.
It’s language is so good.
This language is easy to understand