Hindi Letter “Pustkalay se Pustken Ghar le jane hetu Pradhanacharya ko Prarthna Patra”, “पुस्तकालय से पुस्तकें घर ले जाने हेतु प्रधानाचार्य को प्रार्थना-पत्र“ Hindi Letter for Class 10, Class 12 and Graduate Classes.
पुस्तकालय से पुस्तकें घर ले जाने हेतु प्रधानाचार्य को प्रार्थना-पत्र
Pustkalay se Pustken Ghar le jane hetu Pradhanacharya ko Prarthna Patra
सेवा में.
प्रधानाचार्या,
कृष्णा पब्लिक स्कूल, भजनपुरा,
दिल्ली।
विषय – पुस्तकालय से पुस्तकें घर ले जाने हेतु प्रार्थना-पत्र।
महोदया,
निवेदन यह है कि मैं कक्षा नौवीं ‘क’ की छात्रा हूँ। मुझे पुस्तकालय से विज्ञान की मैगज़ीन एवं कुछ अन्य उपयोगी पुस्तकें चाहिए। मैं इन पस्तकों को घर ले जाकर अध्ययन करना चाहती हूँ। परंतु पुस्तकालय के अध्यक्ष किताबें देने से मना कर रहे हैं। यदि आप अनुमति दे देंगी तो मैं उन किताबों को अध्ययन हेतु घर ले जा सकती हूँ।
आपसे पुनः प्रार्थना करती हूँ कि आप मुझे पुस्तकालय से पुस्तकें घर ले जाने की अनुमति प्रदान करके मुझ पर कृपा करें।
धन्यवाद।
आपकी आज्ञाकारिणी शिष्या,
कुसुम कश्यप कक्षा-9 ‘अ‘
दिनांक…………………………….