Home » Languages » Hindi (Sr. Secondary) » Hindi Letter “Principal ko Ek Week ke Avkash ke liye Prarthna Patra”, “प्रधानाचार्य को एक सप्ताह के रोग अवकाश के लिये प्रार्थना पत्र लिखिए” Hindi Letter for Class 10, Class 12 and Graduate Classes.
Hindi Letter “Principal ko Ek Week ke Avkash ke liye Prarthna Patra”, “प्रधानाचार्य को एक सप्ताह के रोग अवकाश के लिये प्रार्थना पत्र लिखिए” Hindi Letter for Class 10, Class 12 and Graduate Classes.
प्रधानाचार्य को एक सप्ताह के रोग अवकाश के लिये प्रार्थना पत्र लिखिए।
Principal ko Ek Week ke Avkash ke liye Prarthna Patra
सेवा में,
प्रधानाचार्य महोदय
होली चाइल्ड स्कूल
पंजाबी बाग
नई दिल्ली –110026
मान्यवर,
सविनय निवेदन यह है कि मुझे बुखार है, अत: मेरा विद्यालय में उपस्थित हो पाना सम्भव नहीं है। डॉक्टर ने मुझे एक सप्ताह तक पूरा विश्राम करने का परार्मश दिया है। मेरी स्थिति से अवगत कराने के लिये डॉक्टर द्वारा लिखित प्रमाण-पत्र इसके साथ लगा है। अतः आपसे विनम्र प्रार्थना है कि मुझे सात दिन का रोग अवकाश प्रदान करें।
सधन्यवाद।
आपका आज्ञाकारी शिष्य
रमेश नागर
कक्षा नौवीं ‘अ‘
दिनांक : 23 फरवरी 20…….