Hindi Letter “Principal ko Class me Parivartan karne ke liye Patra”, “प्रधानाचार्य को कक्षा अनुभाग के परिवर्तन के लिये प्रार्थना पत्र“ Hindi Letter for Class 10, Class 12 and Graduate Classes.
प्रधानाचार्य को कक्षा अनुभाग के परिवर्तन के लिये प्रार्थना पत्र लिखिए।
Principal ko Class me Parivartan karne ke liye Patra
सेवा में,
प्रधानाचार्य महोदय
सनातन धर्म पब्लिक स्कूल
सीमा पुरी
नई दिल्ली-110032
महोदय,
सविनय निवेदन यह है कि मैं आपके विद्यालय में कक्षा सातवीं ‘स’ का छात्र हूँ। मेरी जुड़वाँ बहन तन्वी कक्षा सातवीं ‘ब’ में है। हम एक ही कक्षा में होते हुये भी भिन्न-भिन्न अनुभागों में हैं।
भाई-बहन होने के कारण हम एक ही घर में रहते और एक साथ पढ़ते हैं। गृहकार्य भी हम एक साथ करते हैं। कुछ सहायक पुस्तकों में हम सांझेदार हैं।
अतएव मैं आपसे प्रार्थना करता हूँ कि आप मेरा अनुभाग ‘स’ से बदलकर ‘ब’ कर दें ताकि हम एक साथ अध्ययन और गृहकार्य कर सकें।
मैं इसके लिये सदैव आपका आभारी रहूँगा।
सधन्यवाद।
आपका आज्ञाकारी शिष्य
जयंत भंडारी
कक्षा सातवीं ‘स‘