Hindi Letter “Principal ko Character Certificate ke liye patra”, “प्रधानाचार्य को चरित्र-सम्बन्धी प्रमाण-पत्र लिए पत्र” Hindi Letter for Class 10, Class 12 and Graduate Classes
प्रधानाचार्य को चरित्र-सम्बन्धी प्रमाण-पत्र प्रदान करने के लिए एक प्रार्थना-पत्र लिखिए।
सेवा में,
श्री प्रधानाचार्य जी, डी. ए. वी. हायर सेकेण्डरी स्कूल,
जवलपुर।
मान्यवर,
सविनय दिवेदन इस प्रकार है कि मैंने आपके विद्यालय से 19 में हायर सैकेण्डरी । परीक्षा द्वितीय श्रेणी में उत्तीर्ण की थी। जब मैंने पी.टी.आई. का कोर्स कर लिया है। मुझे विद्यालय में नौकरी मिल रही है। जिस कारण मुझे दो महत्वपूर्ण व्यक्तियों से चरित्र-प्रमाण-पत्र तया आय-प्रमाण-पत्र लेकर जमा करवाने हैं। अतः आपसे प्रार्थना है कि आप मुझे चरित्र-प्रमाण-पत्र प्रदान करने की कृपा करें। इनमें आय का विवरण भी दिया जाना आवश्यक में वैडमिन्टन का अच्छा खिलाड़ी माना जाता था। विद्यालय की हर छोटी बड़ी प्रतियोगिताओं में मैंने कई पुरस्कार प्राप्त किए हैं। अतः आपसे अनुरोध है कि मुझे इस आधार पर एक चरित्र-प्रमाण पत्र प्रदान किया जाए।
हार्दिक धन्यवाद।
आपका आज्ञाकारिणी शिष्य,
रमेश चन्द्र
दिनांक : 1 जून 1999