Hindi Letter on “Prathmik Kakshao me Dakhile ki samasya ke sandharbh me Shiksha Nideshak ko patra”, “प्राथमिक कक्षाओं में दाखिले की समस्या के संदर्भ में शिक्षा निदेशक को पत्र”
प्राथमिक कक्षाओं में दाखिले की समस्या के संदर्भ में शिक्षा निदेशक को पत्र
परीक्षा भवन
दिनांक…..
सेवा में
शिक्षा निदेशक,
दिल्ली
विषय : प्राथमिक कक्षाओं में दाखिले की समस्या के संदर्भ में
प्रिय महोदय
मैं आपका ध्यान दिल्ली के स्कूलों में प्राथमिक विद्यालयों में दाखिले में आ रही समस्या की ओर आकर्षित करना चाहता हूँ। प्राथमिक विद्यालयों में अपने बच्चों को दाखिला दिलाने में अभिभावकों को अच्छी खासी समस्या का सामना करना पड़ रहा है। कहीं तो दाखिला फार्म नहीं है और कहीं बच्चों को जन्म तारीख के संबंध में मतभेद सामने आ रहे हैं। कुछ ऐसे स्कूल हैं जा यह कहकर अभिभावकों को स्कूल से बाहर कर रहे हैं कि उनके पास सीट उपलब्ध नहीं हैं। कुछ स्कूल ऐसे हैं जो बच्चों को दाखिला देने से पहले माता-पिता का साक्षात्कार ले रहे हैं। स्कूल की ऐसी कार्यप्रणाली से अभिभावक हैरान हैं। सभी छात्रों को प्राथमिक स्कूल में दाखिला दिलाना सरकार की प्राथमिकता है। लेकिन स्कूल का रवैया सरकार की इस योजना को विफल कर रहा है। निवेदन है कि आप इस संदर्भ में आवश्यक निर्देश जारी करें ताकि सभी छात्रों को अपने निकटतम स्कूलों में दाखिला मिल सके।
भवदीय
हरबीर सिंह
अध्यक्ष
नागरिक परिषद दिल्ली