Hindi Letter “Pradushan par Kadi Pabandi ke sambandh me Paryavaran Mantri ko Patra”, “प्रदूषण पर कड़ी पाबंदी के संबंध में पर्यावरण मंत्री को पत्र”
प्रदूषण पर कड़ी पाबंदी के संबंध में पर्यावरण मंत्री को पत्र
परीक्षा भवन
दिनांक……
सेवा में,
मन्त्री महोदय
पर्यावरण मंत्रालय
नई दिल्ली।
विषय : प्रदूषण पर कड़ी पाबंदी के संबंध में
महोदय,
मैं आपका ध्यान यमुना में छोड़े जाने वाले औद्यौगिक कचरे के सबंध में खींचना चाहती हूँ। यमुना नदी दिल्ली, मथुरा, कानपुर, होते हुए इलाहाबाद पहुँचती है। इस बीच आने वाले क्षेत्रीय कारखाने कूड़ा-कर्कट यमुना में डालते हैं। इससे नदी का जल लगातार प्रदूषित हो रहा है। यही बात गंगा और नर्मदा समेत अन्य नदियों के बारे में कही जा सकती है। पानी इतना खराब हो चुका है कि पीने लायक नहीं रहा है। यमुना तो इतनी काली पड़ गई है कि आप इसमें स्नान नहीं कर सकते। बीस-पच्चीस साल पहले इसका पानी काफी साफ था। अब तो यह गंदे नाले में तबदील हो गया है। आपसे आग्रह है कि इस संबंध में तत्काल कार्रवाई करें ताकि इस कारण उत्पन्न हो रही बीमारियों पर अकुंश लग सके।
भवदीय
शिखा अग्रवाल
त्रिनगर दिल्ली