Hindi Letter “Plastic Bags se Hone Wali Hani ke sambandh me sampadak ko patra”, “प्लास्टिक के उपयोग से होने वाली हानि के संबंध में संपादक को पत्र” परीक्षा भवन”
प्लास्टिक के उपयोग से होने वाली हानि के संबंध में संपादक को पत्र
परीक्षा भवन
दिनांक……
सेवा में,
मुख्य संपादक,
दैनिक अमर उजाला,
नोएडा (उत्तर प्रदेश)।
विषय : प्लास्टिक के उपयोग से होने वाली हानि के संबंध में
महोदय!
कुछ सालों से प्लास्टिक की थैलियों पर कानूनी तौर पर पाबंदी है लेकिन तब भी ये धड़ाधड़ बाजारों में दिख रही हैं। बाजार में दुकादार इन्हीं थैलियों में अपने ग्राहकों को सामान दे रहे हैं। फल सब्जी विक्रेता की दुकानों पर इन्हें सुबह-शाम उपयोग होते देखा जा सकता है। यही नहीं, पाश्चात्य संस्कृति के प्रतीक माल्स में भी इन थैलियों का बहतायत में प्रयोग हो रहा है। थालया उपयोग के बाद सड़कों-चौराहों पर लापरवाही से फेंक दी जाती हैं। इस कारण यहाँ-वहाँ गंदगी के ढेर लग जाते हैं। थलियों का गाएँ चबाती हुई देखी जा सकती हैं। आपसे अनुरोध है कि इस संदर्भ में तत्काल कारगर कार्रवाई करें। प्रयोगकर्ताओं पर तत्काल कड़े दण्ड का प्रावधान किया जाए।
भवदीया,
छाया भटनागर,
मालवीय नगर,
नई दिल्ली।