Hindi Letter “Pita ji ke Dwara Putra ko Padhai ke liye Prerit Patra ”, “पढ़ने के लिए प्रेरित करने हेतु पिता द्वारा पुत्र को पत्र “ Hindi Letter for Class 10, Class 12 and Graduate Classes.
पढ़ने के लिए प्रेरित करने हेतु पिता द्वारा पुत्र को पत्र
Pita ji ke Dwara Putra ko Padhai ke liye Prerit Patra
1060, सैक्टर-22,
नोएडा (उ० प्र०)।
दिनांक …
प्रिय पुत्र रमेश,
शुभाशीर्वाद,
कल तुम्हारा पत्र प्राप्त हुआ। तुम लगन से पढ़ रहे हो, यह जानकर प्रसन्नता हुई। तुम्हें पिछली अर्धवार्षिक परीक्षा में केवल 45 प्रतिशत अंक ही प्राप्त हुए हैं, जो कि बहुत कम थे। ध्यान रहे, तुमको वार्षिक परीक्षा में कम से कम 80 प्रतिशत अंक प्राप्त करते हैं। अभी तुम्हारे पास तीन महीने का समय है। अगर तुम कम से कम 5-6 घंटे प्रतिदिन पढ़ोगे, तो तुम अपने इस लक्ष्य को अवश्य प्राप्त कर सकते हो।
मैं तुम्हें 900 रुपए भेज रहा हूँ ताकि तुम और पुस्तकें खरीद सको। इस बाजार में अच्छी-अच्छी पुस्तकें उपलब्ध हैं। अपने अध्यापकों सहयोग से आवश्यकतानुसार पुस्तकें खरीद लेना। मेरी शुभकामनाएँ तुम्हारे साथ हैं।
तुम्हारे पिताजी,
प्रेमचंद शर्मा
Hello