Hindi Letter on “Ped Sukh jane ke sandharbh mein Uddyan Vibhag ko patra”, “पेड़ सूख जाने के संदर्भ में उद्यान विभाग को पत्र”
पेड़ सूख जाने के संदर्भ में उद्यान विभाग को पत्र
परीक्षा भवन
दिनांक……
सेवा में,
उद्यान निदेशक
उद्यान विभाग
दिल्ली
विषय : पेड़ सूख जाने के संदर्भ में
मैं आपको बताना चाहता है कि स्वतंत्रता दिवस पर वन महोत्सव पर मालवीय नगर क्षेत्र में मेट्रो स्टेशन के करीब जो पेड़ों का रोपण किया गया था, वे सूखते जा रहे हैं। आरोपण के बाद वहाँ कोई सरकारी कर्मचारी नहीं नियुक्त किया गया है। इससे उन्हें न तो समय पर पानी मिल रहा है और न ही खाद आदि दी जा रही है। उद्यान के इस काम को स्थानीय निवासियों ने भूरि-भूरि प्रशसा की थी परंतु अब इसके रखाव के प्रति बेरुखी देखकर निराश हैं। उद्यान विभाग की यह लापरवाही उचित नहीं है। अगर समय पर पेड़ रोपने के बाद जल की व्यस्था नहीं की जा सकती तो तब इनके आरोपण का अर्थ ही क्या है? आशा है आप अन्यथा न लेंगे और इन पेड़ों को सूखने से बचाने के लिए अविलंब कार्रवाई कराएंगे।
भवदीय
कालीचरण
दिल्ली