Home » 10th Class » Hindi Letter “Paryatan Sthal par Aswacchta ke sandharbh me Paryatan Adhikari ko Patra”, “पर्यटन स्थल पर अस्वच्छता के संदर्भ में पर्यटन अधिकारी को पत्र”
Hindi Letter “Paryatan Sthal par Aswacchta ke sandharbh me Paryatan Adhikari ko Patra”, “पर्यटन स्थल पर अस्वच्छता के संदर्भ में पर्यटन अधिकारी को पत्र”
पर्यटन स्थल पर अस्वच्छता के संदर्भ में पर्यटन अधिकारी को पत्र
परीक्षा भवन
दिनांक…….
सेवा में,
पर्यटक अधिकारी
शिमला
हिमाचल प्रदेश
विषय : पर्यटन स्थल पर अस्वच्छता के संदर्भ में
मान्यवर!
मैं शिमला घूमने के उद्देश्य से आया था। वहाँ अस्वच्छता देखकर बहुत दु:ख हुआ। स्थान-स्थान पर कूड़ेदान रखे हुए हैं परंतु उनके बाहर भी कूड़ा है। सफाई कर्मचारी नियमित रूप से उसे उठाते नहीं है। परिणामतः कूड़ेदान के आस-पास मक्खियाँ भिनभिनाती रहती हैं।
कृपा करके अपने क्षेत्र की सफाई की ओर ध्यान दें क्योंकि यह पर्यटन स्थल है। जहाँ प्रतिदिन लोगों की भीड़ मौजूद रहती है।
धन्यवाद
भवदीय
अमीर चंद
दिल्ली