Hindi Letter “Pariksha me Pass hone par mitra ko Badhai Patra”, “परीक्षा में सफलता मिलने पर मित्र को बधाई देते हुये पत्र” Hindi Letter for Class 10, Class 12 and Graduate Classes.
परीक्षा में सफलता मिलने पर मित्र को बधाई देते हुये पत्र लिखें।
Pariksha me Pass hone par mitra ko Badhai Patra
23, विक्रम पुर, ‘बाह्य‘
नई दिल्ली –110000
प्रिय सुमिता,
मुझे यह जानकर बहुत प्रसन्नता हुई कि तुम “नैनीताल प्रतिभा खोज परीक्षा” में उत्तीर्ण हो गयी हो। तुम्हें हार्दिक बधाई।
तुम्हारा कठिन परिश्रम एवं धैर्य आखिर काम आया। हालांकि तुम्हारे सामर्थ्य, लगन एवं मेहनत पर सबको विश्वास था और तुम्हारी सफलता में भी कोई संदेह नहीं था। मेरे विचार से तुम्हें अच्छी छात्रवृत्ति भी मिलेगी। यह सुन कर मुझे बहुत प्रसन्नता हो रही है क्योंकि यह तुम्हारे उन्नति के पथ को प्रशस्त करने में सहायक होगी।
मेरी माँ भी तुम्हारे उत्तीर्ण होने का समाचार सुनकर बहुत प्रसन्न हैं और तुम्हें बधाई एवं आशीर्वाद दे रही हैं। एक बार फिर बधाई देते हुये।
शुभकामनाओं सहित।
तुम्हारी सखी
वीणामुखी
दिनांक : 23 फरवरी 20…..
Tu hai Kisi pratiyogi Kisi pratiyogi pariksha mein safal hone par Mitra ke pass badhai Patra likhe nischay wish line mere jivan ka lakshya pariksha Kendra ka drishya Patel pariksha mein safal hone ke Karan aapka mitra niraash itna duba hua hai use ek Patra likhe today
Nice letter
Hello 😝😝