Hindi Letter “ Naye Teacher ki visheshtao ka ullekh karte hue patra ”, “नए शिक्षक की विशेषताओ का उल्लेख करते हुए पत्र “ Hindi Letter for Class 10, Class 12 and Graduate Classes.
आपके विद्यालय में एक नए शिक्षक आए हैं। उनकी दो-तीन विशेषताओं का उल्लेख करते हुए अपने मित्र को पत्र लिखिए।
परीक्षा-भवन
नई दिल्ली-110008
प्रिय संजीव,
स्नेह ।
कल ही तुम्हारा लिखा हुआ पत्र मिला। आपने पत्र में किसी नए समाचार’ के विषय में जिज्ञासा प्रकट की है। यदि तुम्हारा पत्र न मिला, तब भी में नया समाधार अवश्य लिखता।
हमारे विद्यालय में पिछले सप्ताह अंग्रेजी के एक नए शिक्षक आए हैं। उनके विषय में जानकर तुम्हें आश्चर्य होगा। उनका रंग आबनस की तरह काला है। उनका चेहरा इतना अद्भुत है कि उन्हें देखकर मुझे याद आ जाता है-‘भूत पिशाच निकट नहिं आवे, महावीर जब नाम सुनावे ।’ उनकी खरखरातो आवाज सुनकर एक तो ‘करेला और दूसरे नीम चढ़ा’ की स्मृति हो जाती है। उनकी टांगों की लम्बाई में कुछ अन्तर है। वे जब चलते हैं, तो लगता है कि श्मशान घाट से कोई अधजला मुर्दा झूलता हुआ चला रहा हो । उनका सम्पूर्ण अस्तित्व दर्शनीय है। तुम एक बार उन्हें देखोगे, तो तुम्हें यह विश्वास दिलाना कठिन । नहीं होगा कि वे भगवान् शिव के बरातियों में अवश्य रहे होंगे।
मम्मी और पापा को चरण स्पर्श।
तुम्हारा अभिन्न
क, ख, ग,
दिनांक : 10 फरवरी, 1999
Letter visheshtao