Hindi Letter on “Nature Protection par karyakram prasaran hetu Director Prasar Bharati ko patra”, “प्रकृति संरक्षण पर कार्यक्रम प्रसारण हेतु निदेशक प्रसार भारती को पत्र”
प्रकृति संरक्षण पर कार्यक्रम प्रसारण हेतु निदेशक प्रसार भारती को पत्र ।
निदेशक
हरियाली
दिनांक 21 अप्रैल, 2….
सेवा में,
निदेशक
प्रसार भारती
नई दिल्ली 110001
विषय–प्रकृति संरक्षण पर कार्यक्रम प्रसारण हेतु ।
महोदय।
मैं सुधीर रंजन गुप्त हरियाली संस्था का निदेशक हूँ। मैं चाहता हूँ कि प्रसार भारती की ओर से इस तरह के कार्यक्रम तैयार किए जाएँ जिनसे देश में प्रकृति संरक्षित की जा सके। उदाहरण के तौर पर आज सबसे अधिक प्रदूषण पैट्रोल और डीजल से चलने वाली गाड़ी पैलाती है। इससे प्रकृति खतरनाक दौर से गुजर रही है। दिल्ली में सुप्रीम कोर्ट के आदेश से एल.पी.जी. और सी.एन.जी. की गाड़ियाँ चलाई जा रही हैं। इस ओर सरकार का प्रयास भी सराहनीय है। मैं आपकी जानकारी में लाना चाहता हूँ कोलकाता के एस. एल. घोष ने हरित ईधन का विकल्प निकाला है। साथ ही उन्होंने भारत सरकार के पर्यावरण विज्ञान से और वाहन प्रदूषण नियंत्रण विभाग से पेटेंट अधिकार भी प्राप्त कर लिया है। हरित ईंधन का आविष्कार करने वाले घोष का कहना है कि सरसों और नारियल के तेल से गाडियाँ चलाने का सफल परीक्षण कर लिया गया है। इससे प्रदूषण की समस्या नहीं रहेगी और प्रकृति भी संरक्षित रहेगी। मैं चाहता हूँ. इस आशय के कार्यक्रम प्रसार भारती की ओर से प्रसारित किए जाने चाहिए जिससे प्रकृति को प्रदूषण से बचाए जा सके। इसके अतिरिक्त ऐसे कार्यक्रम भी प्रसारित किए जा सकते हैं जो जल संरक्षण, वायु संरक्षण और ध्वनि प्रदूषण से संबंधित हों। मुझे आशा है आप इस ओर अवश्य ध्यान देंगे और प्रकृति संरक्षण के हित में ऐसे कार्यक्रम प्रसारित करेंगे।
भवदीय
सुधीर रंजन
निदेशक
हरियाली।