Hindi Letter “Mohalle me Gandagi saaf krne hetu Mahanagar Palika ko Prarthna Patra”, “गंदगी साफ करने हेतु महानगर पालिका को प्रार्थना-पत्र “ Hindi Letter for Class 10, Class 12 and Graduate Classes.
मोहल्ले में गंदगी साफ करने हेतु महानगर पालिका को प्रार्थना-पत्र
Mohalle me Gandagi saaf krne hetu Mahanagar Palika ko Prarthna Patra
सेवा में,
प्रशासक,
महानगर पालिका, दिल्ली।
विषय – मोहल्ले में गंदगी साफ करने हेतु प्रार्थना-पत्र।
महोदय,
निवेदन यह है कि मैं पहाड़गंज (नई दिल्ली) में मुल्तानी ढांडा में रहता हूँ। आजकल हमारे मोहल्ले में गंदगी के ढेर लगे हुए हैं। इस का मच्छर पैदा हो रहे हैं और मच्छरों से मलेरिया, डेंगू एवं चिकनगुनिया फैल रहा है। गंदगी साफ करने के लिए कोई व्यवस्था नहीं की जा रही है।
आपसे अनुरोध है कि आप हमारे मोहल्ले में तत्काल सफाई की व्यवस्था करें और डी.डी.टी. पाउडर एवं कीटनाशक दवा छिड़कवाएँ जिससे गंदगी और मच्छरों के प्रकोप से हमें मुक्ति मिल सके।
आशा है, आप हमारे प्रार्थना-पत्र पर ध्यान देकर शीघ्रातिशीघ्र कार्यवाही करेंगे।
सधन्यवाद।
प्रार्थी,
प्रेमपाल सिंह
दिनांक………………………