Hindi Letter “Mitra se mangi hue cycle ke Accident hone par Mitra ko Mafi patra”, “मित्र से मांगी हुईं साइकिल का दुर्घटनाग्रस्त होने पर माफ़ी पत्र” Hindi Letter for Class 10, Class 12 and Graduate Classes.
आपने अपने पिताजी के मित्र से उनकी साइकिल मांगी थी। साइकिल के दुर्घटनाग्रस्त होने और आपके द्वारा हुए उसके नुकसान के लिये क्षमा मांगते हुये पत्र लिखिए।
Mitra se mangi hue cycle ke Accident hone par Mitra ko Mafi patra
14, वजीर पुर
नई दिल्ली –110021
आदरणीय अंकल जी,
आपने मेरे मांगने पर मुझे साइकिल दे दी, उस सहृदयता के लिये मैं आपका धन्यवादी हूँ। अंकल जी, दुर्भाग्य से मेरे साथ एक दुर्घटना हो गयी। हालांकि दुर्घटना बहुत मामूली थी। साइकिल के अगले पहिये एवं मडगार्ड पर थोड़ा-सा दबाव पड़ा है और थोड़ी-सी खरोंचें पड़ी हैं।
मैंने साइकिल को मरम्मत के लिये दे दिया है। यह पूरी तरह ठीक हो जायेगी। मगर उसमें एक दिन का समय लगेगा। मैं इसके ठीक होते ही आपको वापिस कर जाऊँगा।
कृपया साइकिल को हुये नुकसान के लिये मुझे क्षमा कर दें। आपको साइकिल वक्त पर न मिलने से बहुत परेशानी हुयी होगी। आपको हुयी असुविधा का मुझे बहुत खेद है।
पिताजी भी आपको याद कर रहे हैं।
सधन्यवाद।
आपका
राकेश