Hindi Letter “Mitra ko Camera Vapis karne ke liye kahte hue patra”, “मित्र को कैमरा वापिस करने के लिये कहते हुये एक पत्र” Hindi Letter for Class 10, Class 12 and Graduate Classes.
मित्र को कैमरा वापिस करने के लिये कहते हुये एक पत्र लिखो।
Mitra ko Camera Vapis karne ke liye kahte hue patra
13, रामपुर
नई दिल्ली –110020
प्रिय वीरू,
बहुत दिनों से तुमसे भेंट नहीं हुयी। उम्मीद है सब कुशल मंगल होगा। मेरी दीदी कुछ दिनों के लिये अपने बच्चों के साथ आने वाली हैं। जब वे सब यहाँ होंगे तो हम जरूर बाहर घूमने-फिरने जायेंगे। ऐसे में एक साथ खींची गयी तस्वीरों का अपना ही आनन्द होगा। बहुत सारी तस्वीरें इकट्ठा कर बाद में उन्हें देखना कितना प्रफुल्लित करता है। अतः तुम्हें मुझे कैमरा लौटाना होगा। मेरे विचार से तुम्हारा उससे काम समाप्त हो गया होगा।
मेरी माँ तुम्हें अक्सर याद करती हैं। तुम जल्दी ही किसी दिन आओ, मिलकर खूब बातें करेंगे। कृपया कैमरा मुझ तक पहुँचाने का काम जल्दी ही करने का प्रयास करना।
स्नेह सहित।
तुम्हारा मित्र
रजनीकांत
दिनांक : 23 फरवरी 20….