Home » Languages » Hindi (Sr. Secondary) » Hindi Letter “Mitra ki Bimari mein Santwana dene ke liye patra”, “मित्र को बीमारी मे सान्त्वना देने के लिए पत्र” for class 9, 10 and 12 Students.
Hindi Letter “Mitra ki Bimari mein Santwana dene ke liye patra”, “मित्र को बीमारी मे सान्त्वना देने के लिए पत्र” for class 9, 10 and 12 Students.
मित्र को बीमारी मे सान्त्वना देने के लिए पत्र।
Mitra ki Bimari mein Santwana dene ke liye patra
कूचा चालान
चाँदनी चौक दिल्ली
2 मई, 2009
प्रिय राहुल,
सप्रेम नमस्ते।
कल ही तुम्हारा पत्र मिला, तुम्हारी अस्वस्थता को पढ़कर मन बहुत चिंतित हुआ। कैंसर के रोग से तुम पीड़ित हो और उसके ऑपरेशन के लिए तुम हॉस्पिटल में दाखिल हो गए हो। इस रोग से छुटकारा पाने का एकमात्र यही इलाज है। आज देश प्रगति पर है, वैज्ञानिकों ने हर बीमारी का इलाज ढूँढ निकाला है। इसके विषय मे अधिक चिंतित होने की आवश्यकता नहीं है।
मझे विश्वास है कि तुम्हारी चिकित्सा भी निर्विघ्न और सफल होगी। अपने मन से चिन्ता को शांत कर देना। चिकित्सक महोदय के अनुदेशों का अक्षरतः पालन करना। मैं तुमसे मिलने अवश्य आऊँगा।
तुम्हारा अभिन्न मित्र
सुनील नेगी