Home » Languages » Hindi (Sr. Secondary) » Hindi Letter “Mitra ke Pita ke Dehant par Samvedna patra ”,”मित्र के पिता के देहांत पर संवेदना पत्र ” Hindi Letter for Class 10, 12.
Hindi Letter “Mitra ke Pita ke Dehant par Samvedna patra ”,”मित्र के पिता के देहांत पर संवेदना पत्र ” Hindi Letter for Class 10, 12.
मित्र के पिता के देहांत पर संवेदना पत्र
Mitra ke Pita ke Dehant par Samvedna patra
11, राजाजी नगर,
चौक, वाराणासी
तिथि 02-01-1999
प्रिय अनुराग,
तुम्हारे पिताजी के निधन का दुःखद समाचार पाकर पूरे परिवार को बहुत ही दःख हुआ। हम लोग समझ रहे थे कि अभी वे कम से कम नाती का चेहरा तो देखेंगे ही। पर जाने वाले को कौन रोक सकता है। यह तो जीवन-चक्र का सत्य है।
भगवान उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें।
तुम्हारा,
किरिट पारिख