Hindi Letter “Mitra ka Accident hone par usko Patra”, “तुम्हारा एक मित्र दुर्घटनाग्रस्त हुआ है। उसे पत्र लिखो” Hindi Letter for Class 10, Class 12 and Graduate Classes.
तुम्हारा एक मित्र दुर्घटनाग्रस्त हुआ है। उसे पत्र लिखो।
Mitra ka Accident hone par usko Patra
24, विवेक विहार
नई दिल्ली-110004
प्रिय आशुतोष,
मैं सोच ही रहा था कि तुम अभी तक विद्यालय क्यों नहीं आये कि दीपा ने मुझे तुम्हारे साथ घटी दुर्घटना के विषय में बताया।
मुझे विश्वास नहीं होता कि जेब्रा क्रॉसिंग से सड़क पार करते समय तुम्हें गाड़ी वाले ने टक्कर मारी। इसी से पता चलता है कि दिल्ली में लोग गाड़ी कितनी तेज़ और लापरवाही से चलाते हैं। उन्हें ट्रैफिक के नियमों की जरा भी परवाह नहीं है।
मेरी दुआ से तुम जल्दी ठीक हो जाओगे। तम्हें कितनी चोटें आयी हैं? कोई गहरी तो नहीं है? अगर तुम शुक्रवार तक विद्यालय नहीं आये तो मैं शनिवार तुम्हें देखने आऊँगा।
तुम कक्षाकार्य अथवा विद्यालय में दिये गये गृहकार्य के बारे में चिन्तित मत रहना। वह सब मैं तुम्हें मिलने पर दे दूंगा। तुम बस जल्दी से ठीक होकर विद्यालय आने की सोचो।
शुभकामनाओं सहित।
तुम्हारा
विवेक नारायण
दिनांक : 23 फरवरी 20….