Hindi Letter on “Macharo se phelne wali bimariyo ke badhte prakop se avgat karate hue adhikari ko patra”, “मच्छरों से फैलने वाली बीमारियों के बढ़ते प्रकोप से अवगत कराते हुए स्वास्थ्य अधिकारी को पत्र”
मच्छरों से फैलने वाली बीमारियों के बढ़ते प्रकोप से अवगत कराते हुए स्वास्थ्य अधिकारी को पत्र
परीक्षा भवन
दिनांक…
सेवा में,
स्वास्थ्य अधिकारी
मुरादाबाद जिला नगर निगम
मुरादाबाद (उत्तर प्रदेश)
विषय : बीमारी का बढ़ता प्रकोप
महोदय!
निवेदन यह है कि मुरादाबाद शहर में दो दिन की बरसात ने ही शहर को बेहाल कर दिया है। जगह-जगह पानी भर गया है। नालियाँ उफन उठी हैं और गड्ढ़ों में पानी जमा हो गया है। इस कारण शहर के चारों ओर मच्छरों का राज पनप उठा है। मच्छरों के कारण उलटी, दस्त, मलेरिया और चिकुनगुनिया जैसे रोग फैल गए हैं। घर-घर कोई न कोई बीमार है। आपसे नम्र निवेदन है कि इस ओर तत्काल कदम उठाए जाएँ। इसके लिए मेरा सुझाव है कि शहर भर में मच्छर नाशक दवाई का बड़े पैमाने पर छिड़काव कराया जाए। इसके अलावा घर-घर में स्वास्थ्य जाँच निरीक्षक भेजे जाएँ ताकि फौरन लोगों को बीमारी से निजात दिलाई जा सके।
धन्यावाद
भवदीय
मुरादाबाद कल्याण परिषद
मुरादाबाद शहर (मुरादाबाद)