Hindi Letter “Load Shedding aur Bijli chori ki Suchna hetu Electricity Department ko patra”, “अनियमित विद्युत आपूर्ति और चोरी की सूचना के संदर्भ में वितरण प्रबंधक को पत्र”
अनियमित विद्युत आपूर्ति और चोरी की सूचना के संदर्भ में वितरण प्रबंधक को पत्र
परीक्षा भवन
दिनांक…
सेवा में,
वितरण प्रबंधक
विद्युत विभाग
शिवाजी नगर
भोपाल
मध्यप्रदेश
विषय : अनियमित विद्युत आपूर्ति और चोरी की सूचना के संदर्भ में
महोदय!
मैं आपका ध्यान भोपाल शहर की आधुनिक कॉलोनी की ओर आकर्षित कराना चाहता हूँ। मैं शिवाजी नगर में रहता हूँ। इस उपनगर में पिछले तीन महीने से बिजली आँख-मिचौनी का खेल खेल रही है। भीषण गर्मी में दिन में तीन घंटे भी बिजली नहीं आती। और रात भर तो बार-बार जाकर रुलाती रहती है।
मैं आपका ध्यान इस ओर भी खींचना चाहता हूँ कि कुछ बिजली आपर्ति लाइनमैन की मिलीभगत से यहाँ बिजली चोरी का खेल जोरों पर चल रहा है। यह भी एक बड़ा कारण है जो शहर में बिजली की ठीक से आपूर्ति नहीं हो पा रही है। आपसे निवेदन है इस संदर्भ में सख्त कदम उठाए जाएँ और दोषियों को पहचान कर उनके खिलाफ मुकदमे ठोके जाएं।
भवदीय
महामंत्री
शिवाजी नगर कल्याण समिति
शिवाजी नगर, भोपाल।