Hindi Letter “Letter friend ko apna introduction dete hue patra”, “पत्र-मित्रता के लिये अपना परिचय देते हुये पत्र” Hindi Letter for Class 10, Class 12 and Graduate Classes.
चीन में रहने वाले एक लड़के से पत्र-मित्रता के लिये अपना परिचय देते हुये पत्र लिखिए।
Letter friend ko apna introduction dete hue patra
139, शेख सराय
नई दिल्ली-110017
भारत
23 फरवरी 20…..
प्रिय हाँग,
एक पत्रिका में दिये गये तुम्हारे विवरण के संदर्भ में मैं यह पत्र लिख रहा हूँ। मैं भारत में रहता हूँ। तुम्हारी ही तरह मैं भी पूरे विश्व में पत्र-मित्र बनाना चाहता हूँ। मुझे बहुत अच्छा लगेगा अगर तुम और मैं मित्र बन जायें और एक-दूसरे को पत्र लिखें।
मैं बारह वर्ष का हूँ और घर पर सभी मुझे प्यार से वीनू बुलाते हैं। मैं अपने माता-पिता के साथ दिल्ली में रहता हूँ। मैं अपना एक पारिवारिक चित्र तुम्हें भेज रहा हूँ। चित्र में वे दोनों बैठे हुये हैं। मेरे भाई-बहन दोनों मुझसे बड़े हैं जो हमारे पीछे खड़े हैं। मेरे भैया एक कॉलेज में व्याख्याता हैं और बहन कॉलेज के प्रथम वर्ष में पढ़ रही हैं।
मेरे पिताजी एक बैंक में काम करते हैं। मेरी माँ एक गृहिणी हैं।
मैं सातवीं कक्षा का छात्र हूँ और टिकटें एवं सिक्के एकत्र करना मेरे शौक हैं। मुझे संगीत एवं नाटकों में भी बेहद रुचि है।
मुझे उम्मीद है कि तुम मेरे पत्र-मित्र बनोगे और मुझे अपने देश ‘चीन’ के विषय में कुछ बताओगे।
तुम्हारे पत्र की प्रतीक्षा में,
विनोद शर्मा