Hindi Letter “Kisano ko Nishulk Bijli ke sandarbh me Vidhut Mantri ko Patra”, “किसानों को निःशुल्क बिजली के संदर्भ में विद्युत मंत्री को पत्र”
किसानों को निःशुल्क बिजली के संदर्भ में विद्युत मंत्री को पत्र
परीक्षा भवन
दिनांक…..
सेवा में,
विद्युत मंत्री,
दिल्ली।
विषय : किसानों को निःशुल्क बिजली के संदर्भ में
महोदय,
मैं आपके ध्यान में यह बात लाना चाहता हूँ कि जिन-जिन प्रदेशों में किसानों की फसल पिछले साल बर्बाद हुई है वहाँ-वहाँ राज्य सरकार की ओर से किसानों को नि:शुल्क बिजली का वितरण किया जा रहा है। महाराष्ट्र, हरियाणा, छत्तीसगढ़ और झारखंड इसके उदाहरण हैं। दिल्ली के किसानों को कम बरसात के कारण भारी हानि उठानी पड़ी है। इस कारण दिल्ली में कई किसानों को परेशान होकर आत्महत्या जैसा घृणित कदम उठाना पड़ा है। ऐसा बिजली का बिल जमा न कराने के कारण है। दिल्ली के किसान भारत की राजधानी में बेहद गरीबी में अपना जीवन बसर कर रहे हैं। आपसे निवदेन हैं कि आप भी अन्य राज्यों की तरह दिल्ली के किसानों के लिए भी बिजली निःशुल्क करा दें। बरसात भी निकट है, ऐसे में बिल की चिंता खत्म होने पर अपनी फसल ठीक से बो सकेंगे। आशा है आप इस ओर ध्यान देंगे।
भवदीय
आशाराम,
बख्तावरपुर, दिल्ली