Home » Languages » Hindi (Sr. Secondary) » Hindi Letter “Kharab Computer ki Maramat hetu Pradhanacharya ko Prarthna Patra”, “खराब कंप्यूटर की मरम्मत हेतु प्रधानाचार्य को प्रार्थना-पत्र“ Hindi Letter for Class 10, Class 12 and Graduate Classes.
Hindi Letter “Kharab Computer ki Maramat hetu Pradhanacharya ko Prarthna Patra”, “खराब कंप्यूटर की मरम्मत हेतु प्रधानाचार्य को प्रार्थना-पत्र“ Hindi Letter for Class 10, Class 12 and Graduate Classes.
खराब कंप्यूटर की मरम्मत कराने हेतु प्रधानाचार्य को प्रार्थना-पत्र
Kharab Computer ki Maramat hetu Pradhanacharya ko Prarthna Patra
सेवा में.
प्रधानाचार्य,
सर्वोदय विद्यालय, शकरपुर,
दिल्ली।
विषय – खराब कंप्यूटर की मरम्मत कराने हेतु प्रार्थना-पत्र।
महोदय,
निवेदन यह है कि मैं कक्षा नौवीं की छात्रा हूँ। कल जब मैं कंप्यूटर सीखने कंप्यूटर-कक्ष में गयी जो वायरस आ जाने के कारण वह खराब हो गया। आपसे विनम्र प्रार्थना है कि आप इंजीनियर को बुलाकर कंप्यटर की मरम्मत कराने की कृपा करें ताकि हमारी कंप्यूटर की क्लास नियमित रूप से हो सके।
आशा है, आप हमारी प्रार्थना अवश्य सुनेंगे और कल तक हमारा कंप्यूटर ठीक हो जाएगा।
सधन्यवाद।
आपकी आज्ञाकारी शिष्या,
सपना कक्षा-9 –‘अ‘।
दिनांक………………………