Home » Languages » Hindi (Sr. Secondary) » Hindi Letter “Kaksha ki Chat Choone ke sambandh me Pradhanacharya ko Prarthna Patra”, “कक्षा की छत चूने के संबंध में प्रधानाचार्या को प्रार्थना-पत्र“ Hindi Letter for Class 10, Class 12 and Graduate Classes.
Hindi Letter “Kaksha ki Chat Choone ke sambandh me Pradhanacharya ko Prarthna Patra”, “कक्षा की छत चूने के संबंध में प्रधानाचार्या को प्रार्थना-पत्र“ Hindi Letter for Class 10, Class 12 and Graduate Classes.
वर्षा ऋतु में कक्षा-8 की छत चूने के संबंध में प्रधानाचार्या को प्रार्थना-पत्र
Kaksha ki Chat Choone ke sambandh me Pradhanacharya ko Prarthna Patra
सेवा में,
प्रधानाचार्या,
सेक्सरिया स्कूल, बेलनगंज,
आगरा।
विषय – कक्षा-8 की छत चूने के संबंध में प्रार्थना-पत्र।
महोदया,
निवेदन यह है कि मैं कक्षा आठवीं की छात्रा हूँ। इस समय वर्षा ऋतु का मौसम है। बरसात होने से हमारी कक्षा की छत चूने लगी है। इसलिए कक्षा में बैठकर पढ़ना मुश्किल हो गया है। जब बरसात होती है तो छत चूने लगती है। इस कारण हमारे कपड़े और किताब-कॉपियाँ भी भीग जाती हैं।
आपसे विनम्र प्रार्थना है कि शीघ्रातिशीघ्र- छत ठीक कराने की व्यवस्था करें अथवा किसी अन्य कक्षा में बैठने की हमारी व्यवस्था करें।
सधन्यवाद।
आपकी आज्ञाकारी शिष्या,
कमला रानी कक्षा-आठवीं।
दिनांक………………….