Home » Languages » Hindi (Sr. Secondary) » Hindi Letter “Janam din ke uphar ke liye Badi Behan ko Patra ”, “अपने जन्म-दिन पर भेजे गए उपहार के लिए बड़ी बहन को पत्र “ Hindi Letter for Class 10, Class 12 and Graduate Classes.
Hindi Letter “Janam din ke uphar ke liye Badi Behan ko Patra ”, “अपने जन्म-दिन पर भेजे गए उपहार के लिए बड़ी बहन को पत्र “ Hindi Letter for Class 10, Class 12 and Graduate Classes.
अपने जन्म-दिन पर भेजे गए उपहार के लिए कृतज्ञता प्रकट करते हुए बड़ी बहन को पत्र
Janam din ke uphar ke liye Badi Behan ko Patra
D-125, डिफेंस कॉलोनी,
नई दिल्ली।
दिनांक …….
आदरणीय दीदी,
सादर प्रणाम,
मेरे जन्म दिन पर आपकी भेजी हुई टाइटन की रिस्ट वॉच प्राप्त हई। यह बहुत ही सुन्दर और उपयोगी है। कई वर्षों से मुझे इसका अभाव खटक रहा था। कई बार मुझे स्कूल पहुंचने में देर हो जाती थी। नि अब मैं समय पर स्कूल पहुँच सकूँगा। यह घड़ी पाकर मुझे असीम प्रसन्नता हुई है। इसके लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद।
पूज्य पिताजी को प्रणाम। बड़े भैया को नमस्ते। मुझे गुड़िया की बहुत याद आती है, उसे मेरी ओर से प्यार कहना।
आपका छोटा भाई,
कृष्ण