Hindi Letter “Hotel mein Kamre Booking karne ke Sandharbh mein Hotel ke Prabandhak ko Patra”, “होटल में कमरे बुकिंग करने के संदर्भ में होटल के प्रबंधक को पत्र”
होटल में कमरे बुकिंग करने के संदर्भ में होटल के प्रबंधक को पत्र
परीक्षा भवन
चंडीगढ़
दिनांक……..
सेवा में,
मुख्य प्रबंधक
सरकारी गेस्ट हाउस
शिमला
हिमाचल प्रदेश
विषय–होटल में कमरे बुकिंग करने के संदर्भ में
महोदय!
निवेदन यह है कि मैं अपने तीन मित्रों के साथ दस मई को शिमला आ रहा हूँ। यहाँ मुझे पर्यावरण विषय पर दो दिवसीय सेमिनार में हिस्सा लेना है। सेमिनार हिमाचल विश्वविद्यालय के सभागार कक्ष में आयोजित है। यह तीन दिन चलेगा। इस कारण मुझे सरकारी गेस्ट हाउस में दो कमरों की आवश्यकता है। यह होटल मैंने इसलिए चुना है कि यहाँ हर तरह की खाने, रहने की अच्छी सुविधा है। यहाँ प्रकाश की भी अच्छी व्यव्यस्था है। साफ-सफाई की तारीफ भी अपने उन मित्रों से सन चका हूँ, जो यहाँ पिछले साल ठहरे थे।
अनुरोध है कि आप दो कमरें इस होटल में बुक कर देंगें ताकि भविष्य में होने वाली दिक्कत से बच सकूँ।
भवदीय
अशोक मल्होत्रा
2152, सेक्टर 45 सी
चंडीगढ़